Terms and Conditions for auction of old Library building structures under the jurisdiction of Shri Mata Mansa Devi Shrine Board, Panchkula.

संदेश

हरियाणा अपनी समृद्ध संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहरों के कारण विश्व पटल पर एक अलग पहचान बनाए हुए है। ऐसा ही एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है श्री माता मनसा देवी शक्तिपीठ, जोकि हमारी संस्कृति. परम्परा और आस्था का अनूठा सम्मिश्रण है ।

मुझे हर्ष हो रहा है कि सरकार ने आज की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परम्पराओं से जोड़े रखने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। सरकार द्वारा गीता जयन्ती का समारोह बड़े स्तर पर आयोजित किया गया और सरस्वती नदी के पुनरुद्धार के लिए सरस्वती हैरीटेज बोर्ड का गठन भी किया गया है ।

इसी श्रंखला में हमारा प्रयास है कि आस्था और श्रद्धा के प्रतीक इस शक्तिपीठ पर आने वाले श्रद्धालुओं को हरसंभव सहूलियतें दी जाएं। देशभर में प्रसिद्ध इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल का विकास श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड, पंचकूला द्वारा किया जा रहा है। यहां आने वाले सभी भक्तों को कई प्रकार की सुविधाएं एवं सुरक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे यहा आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है।




MATA MANSA DEVI AARTI

MANDIR TIMINGS

MANDIR OPENING CLOSING TIME
Summer Timings: 4 AM to 10 PM
Winter Timings: 5AM to 9 PM

ARTI TIMINGS SUMMER
MORNING: 4.30 AM / 5.00 AM
EVENING : 7.00 PM / 7.30 PM